सीरिया में असद सरकार के पतन का जश्न मनाने हजारों लोग दमिश्क के उमय्यद चौक पर जमा हुए बहुत से लोगों ने इस दौरान विद्रोही गुट के झंडे भी लहराए. भीड़ ने सीरिया के पुनर्निमाण के नारे भी लगाए लोगों ने कहा कि वे नहीं चाहते कि अतीत को दोहराया जाए कामयाबी के इस पल में लापरवाह नहीं होंगे और देश की देखभाल में जुट जाएंगे.