Israel Attack On Syria: Asad सरकार के पतन का जश्न मनाने दमिश्क में जुटे लोगों पर इजरायल ने किया हमला

  • 7:43
  • प्रकाशित: दिसम्बर 14, 2024

सीरिया में असद सरकार के पतन का जश्न मनाने हजारों लोग दमिश्क के उमय्यद चौक पर जमा हुए बहुत से लोगों ने इस दौरान विद्रोही गुट के झंडे भी लहराए. भीड़ ने सीरिया के पुनर्निमाण के नारे भी लगाए लोगों ने कहा कि वे नहीं चाहते कि अतीत को दोहराया जाए कामयाबी के इस पल में लापरवाह नहीं होंगे और देश की देखभाल में जुट जाएंगे.

 

संबंधित वीडियो