South Africa से मिली हार के बाद क्या संकट में है Indian Team?

  • 2:31
  • प्रकाशित: अक्टूबर 31, 2022
South Africa ने रविवार को Perth में 5 विकेट से जीत हासिल करके India की semifinal की entry मुश्किल कर दी है। South Africa अब Group 2 टेबल के शीर्ष पर है, वहीं India फिसल कर दूसरे स्थान पर आ गई है। India को यदि आसानी से semifinal में एंट्री करनी है तो काफी ज़रूरी है कि वो अपने बचे हुए दोनों matches जीतें। यदि India इनमें से एक भी match हारती है तो उसे Group 2 के बाकी matches के परिणाम पर आश्रित रहना होगा। वहीं अगर India अपने बचे हुए दोनों matches हार जाती है तो सीधे tournament से बाहर हो जाएगी।

संबंधित वीडियो