क्या राहुल गांधी भारतीय नागरिक नहीं हैं? यह सवाल गृह मंत्रालय ने खुद राहुल गांधी से ही पूछा है. उनसे कहा गया है कि वे पंह दिनों के भीतर बतांए कि वे भारत के नागरिक हैं या फिर ब्रिटेन के. चुनावों के बीच आए इस नोटिस को कांग्रेस ने बदले की राजनीति से प्रेरित बताया है. राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा हार के डर से यह नोटिस दिया गया.