2019 के लिए विपक्ष का महागठबंधन बनने की दिशा में आज एक बड़ा घटनाक्रम हुआ. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंबाबू नायडू ने कांग्रेस विरोध की अपनी बुनियादी विचारधारा को ताक पर रख कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. सिर्फ़ इतना ही नहीं. महागठबंधन के न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने के लिए भी काम शुरू हो गया है. नायडू इस सिलसिले में एनसीपी नेता शरद पवार और नेशनल कांफ्रेंस नेता फारुख अब्दुल्ला से भी मिले हैं.