प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जून यानी बुधवार को सभी पार्टी प्रमुखों के साथ चर्चा करेंगे. बैठक में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के बारे में भी चर्चा होनी है, लेकिन इन सबमें सबसे प्रमुख है 'वन नेशन वन इलेक्शन' यानी एक देश एक चुनाव पर चर्चा. इसका मतलब है देश भर की चुनाव प्रक्रिया एक बार में. अब यहीं आकर राजनीतिक दलों में मतभेद शुरू हो जाते हैं. हम आज इस कार्यक्रम में यह चर्चा करेंगे कि क्या वन नेशन वन इलेक्शन मुमक़िन भी है?