उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में NDTV का कॉन्क्लेव... 'उम्मीदों का प्रदेश, उत्तर प्रदेश' चल रहा है. इसमें यूपी के जाने माने नेताओं सहित अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं. दिन के दूसरे सत्र में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य़ शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि यूपी का आज लॉ एंड ऑर्डर एक उदाहरण है केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पुलिस एनकाउंटर में कोई मरा होगा, तो उसमें व्यक्ति को दोष देने की जरूरत नहीं है. पुलिस अपने बचाव में गोली चलाती है. हम भी कानून की प्रक्रिया से अपराधियों को सजा दिलाना चाहते हैं, एनकाउंटर हमारी नीति नहीं है.