Lebanon से Gaza तक Missiles दागकर लोगों को मौत की नींद सुलाने वाला Israel क्या Iran पर फंस गया है?

  • 48:35
  • प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2024

 

Israel Iran War Updates: हिज्बुल्लाह की सीजफायर का प्रस्ताव इजरायली सेना की इस एयरस्ट्राइक में जमींदोज हो गई। इजरायल ने गुरुवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में एक इमारत पर हवाई हमले किए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक हमला इतना भीषण था कि इममें 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 177 लोग घायल हुए हैं। अचानक हुई जानलेवा स्ट्राइक का खौफ चश्मदीदों की आंखों में साफ साफ दिखता है।

संबंधित वीडियो