NDTV Khabar

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह कहीं डबल म्यूटेंट वायरस तो नहीं ?

 Share

देश में कोरोना के कुल मामलों में 60 फीसदी महाराष्ट्र में मिल रहे हैं. आशंका है कि महाराष्‍ट्र में कोरोना के नए केस (Maharashtra Corona Virus New Cases)बढ़ने का कारण 'डबल म्‍यूटेंट' वैरिएंट तो नहीं है. विशेषज्ञों का कहना है कि महाराष्ट्र में जो 'डबल म्‍यूटेंट' वैरिएंट (Corona Double Mutant) है वो E484Q और L452R म्‍यूटेशंस का मिश्रण है. वायरस में बदलाव आते रहते हैं, मगर अधिकतर की वजह से ज्‍यादा परेशानी नहीं होती. महाराष्ट्र सरकार की कोविड टास्क फ़ोर्स का मानना है कि अचानक बढ़े मामलों (New corona cases in Maharashtra) का अहम कारण नया वैरिएंट हो सकता है. कोविड अस्पतालों में 2-3 हफ़्तों में चार गुना मरीज़ बढ़े हैं. महाराष्ट्र के 206 सैंपल में कोरोना वायरस का एक नया 'डबल म्‍यूटंट' वैरिएंट मिला है. नागपुर में करीब 20% सैम्‍पल इसी वैरिएंट के हैं. 'डबल म्‍यूटेशन' तब होता है जब वायरस के दो म्‍यूटेटेड स्‍ट्रेन्‍स मिलकर एक तीसरा स्‍ट्रेन बनाते हैं. नागपुर में दो हफ़्तों में कोविड केसों में 140% का उछाल देखा है, 20% सैम्पल में नया वेरिएंट यहा देखने को मिला है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com