यूपी में आए दिन छोटी−छोटी घटनाएं सांप्रदायिक दंगों की शक्ल ले रही हैं। मोहब्बत को भी सांप्रदायिक बनाया जा रहा है। चोरी जैसी बात पर भी दंगे भड़क रहे हैं। हमारे सहयोगी कमाल ख़ान ने ऐसी ही कुछ घटनाओं का जायज़ा लिया− जानने की कोशिश की कि कहीं ये किसी साज़िश का हिस्सा तो नहीं।