मुख्य धारा का मीडिया जैसे यूपी, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा चुनावों की कवरेज में ही जुटा है, जबकि चुनाव उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में भी हो रहे हैं. राज्य में 4 और 8 मार्च को दो दौर में मतदान होना है. लेकिन बीते सौ दिनों से नागा गुटों की ओर से हुई आर्थिक नाकेबंदी की वजह से चुनाव कराने में दिक्कत आनी तय है. चुनाव आयोग और सुरक्षा बलों ने इसके लिए कमर कस ली है. इस बीच मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला के बीजेपी पर लगाए एक आरोप से राज्य की राजनीति में हलचल बढ़ गई है.