Iran-US Nuclear Deal: ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने न्यूक्लियर डील को लेकर अमेरिका पर बड़ा हमला बोला है। खामेनेई ने कहा है कि अमेरिका से बातचीत का कोई फायदा नहीं है और ईरान अपने यूरेनियम एनरिचमेंट को जारी रखेगा, चाहे डील हो या न हो। इस वीडियो में समझिए कि अब तक ओमान में क्या-क्या बातचीत हुई, अमेरिका-ईरान के बीच क्या टकराव है और क्या अब ये डील हमेशा के लिए खत्म हो गई है?