Israel पर भड़के Iran के सर्वोच्‍च नेता Ayotollah Khamenei, Netanyahu को फांसी देने की मांग की

  • 20:38
  • प्रकाशित: नवम्बर 25, 2024

Ali Khamenei Demands Death for Netanyahu: ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला खामनेई ने मांग की है कि इज़रायल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू को फांसी दी जाए। उनके मुताबिक संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी गिरफ़्तारी वारंट काफ़ी नहीं है। तो पश्चिम एशिया बिल्कुल धधक रहा है। साल भर से जारी इज़रायल और हमास-हेज़्बुल्लाह के बीच की जंग में हज़ारों मारे जा चुके हैं. लाखों बेदखल हैं। युद्ध का दायरा धीरे-धीरे बड़ा होता जा रहा है। सवाल है, युद्धविराम की जो बात चल रही है, वह अब तक परवान क्यों नहीं चढ़ पा रही। युद्धविराम का प्रस्ताव क्या है और उसकी राह में कैसे रोड़े हैं। एक रिपोर्ट।

संबंधित वीडियो