Israel के जहाज़ पर Iran का क़ब्ज़ा, फंसे भारतीयों की वापसी की कोशिशें तेज़

  • 3:06
  • प्रकाशित: अप्रैल 26, 2024
ईरान-इजरायल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच इजरायली जहाज (कंटेनर शिप) पर बंधक बनाए गए 17 भारतीयों में से एक महिला सदस्य की देश वापसी हो गई है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि मालवाहक जहाज MSC एरीज पर सवार भारतीय क्रू टीम में शामिल केरल की रहने वाली कैडेट ऐन टेस्सा जोसेफ कोचीन पहुंच चुकी हैं.

संबंधित वीडियो