IPS Kamya Mishra Resignation: बिहार की लेडी सिंघम के नाम से मशहूर तेजतर्रार IPS काम्या मिश्रा का इस्तीफा मंजूर हो गया है. काम्या मिश्रा के इस्तीफे ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है. और इसके पीछे की वजह ये है कि काम्या मिश्रा वो IPS अधिकारी हैं जिन्होंने महज 22 साल की उम्र में UPSC क्रैक कर लिया था...और अब महज 28 साल की ऐज में उन्होंने अपने IPS के पद से इस्तीफा दे दिया. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली काम्या मिश्रा के बारे में अब लोग गूगल पर काफी कुछ सर्च कर रहे हैं. आइए जानते हैं काम्या मिश्रा के बारे में अनकही अनसुनी दास्तां.