आईपीएल (IPL) को फिलहाल रोक दिया गया है. बड़ा सवाल है जो पूछा जाना चाहिए कि यह नौबत ही क्यों आई. यह नौबत आने से पहले ही इसे रोका जा सकता था. आईपीएल कराने की जिद के पीछे कितना नुकसान हुआ. कुछ लोगों के मुनाफे के लिए अगर देश का नुकसान हो तो इसको मुनाफा नहीं कहते. आईपीएल इस कोरोना काल में कराना, यह इंटरटेनमेंट का माध्यम है, लेकिन बायो बबल बनाकर ऐसी-ऐसी जगह जाना जैसे दिल्ली और अहमदाबाद. वहां मैच कराना यह कहां तक सही है?