दुनियाभर में कोरोना के फैलता जाल का असर अब खेल की दुनिया पर भी पड़ने लगा है. महाराष्ट्र में कोरोना के 10 केस होने के बाद वहां आयोजित होने वाले IPL पर भी अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं. आईपीएल 2020 की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी और ये टूर्नामेंट 24 मई तक चलने वाला है, लेकिन, ताजा हालात के बाद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने बयान दिया है कि वो यहां होने वाले IPL मैचों को टालने पर विचार कर रहे हैं.