IPL 2020: हैदराबाद को हराकर दिल्ली पहुंचा फाइनल में

  • 7:14
  • प्रकाशित: नवम्बर 09, 2020
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सही समय पर लय हासिल करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दूसरे क्वालीफायर (Qualifier2) मुकाबले में अपनी पिछले लगातार चार मैचों की लय बरकरार नहीं रख सकी. और दिल्ली कैपिटल्स ने करो या मरो की लड़ाई में रविवार की रात अबुधाबी में हैदराबाद के सूरज को 17 रन से अस्त करते हुए टूर्नामेंट में फाइनल में प्रवेश कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स से जीत के लिए मिले 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करत हुए हैदराबाद तभी पिछले पांव पर आ गया था, जब उसने पावर-प्ले के शुरुआती 6 ओवरों में सिर्फ 49 रन पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन एक समय पर अनुभवी केन विलियमसन (78) और जम्मू-कशमीर के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले युवा अब्दुल समाद (33) ने अपने अंदाज से पलड़ा हैदराबाद की तरफ झुका दिया.

संबंधित वीडियो