इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (IPL 2018) में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का शानदार सफर जारी है, और उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) को सोमवार को हुए रोमांचक मुकाबले में चार रन से हरा दिया. श्रेयस अय्यर के शानदार अर्द्धशतक से दिल्ली के मुकाबले में बने रहने की उम्मीदें जागी थीं, लेकिन जब आखिरी गेंद पर जीतने के लिए पांच रनों की ज़रूरत थी, अय्यर आउट हो गए. दरअसल, 144 के कदरन छोटे विजय लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की शुरुआत ही बेहद खराब हुई थी, जब पहले छह ओवरों, यानी पॉवरप्ले के दौरान ही वे तीन विकेट गंवा चुके थे. पृथ्वी शॉ (22) ने दिल्ली की अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन कप्तान गौतम गंभीर एक बार फिर नाकाम रहे. ग्लेन मैक्सवेल भी खराब शॉट खेले, और 12 रन के निजी स्कोर पर ही पैवेलियन लौट गए. अय्यर के अलावा राहुल तेवतिया (24) ने भी भरपूर कोशिश की, लेकिन आखिरकार चार रन कम पड़ गए. (फोटो सौजन्य - एएफपी)