Jharkhand: Ranchi में एक Sub Inspector की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. कांके इलाके की रिंग रोड से शव को बरामद किया गया. पुलिस के सीनियर अफसर मामले की जांच में जुट गए हैं. इस मामले में जांच तेज हो गई है हत्या की वजह वतक पहुंचने के लिए SIT का गठन कर दिया गया है.