राज ठाकरे से ईडी की पूछताछ चल रही है... ये पूछताछ IL&FS क़र्ज़ संकट से जुड़े कोहिनूर बिल्डिंग मामले में हो रही है... आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी के बेटे उन्मेश जोशी की कंपनी कोहिनूर CTNL ने कोहिनूर मिल की ज़मीन ख़रीदी और उस पर बहुमंज़िला इमारत बनाई गई... इसके लिए IL&FS ने 225 करोड़ का लोन दिया, लेकिन इसमें क़र्ज़ के 135 करोड़ नहीं लौटाए गए... इस डील में राज ठाकरे भी शामिल थे...
Advertisement
Advertisement