राजस्थान के बूंदी में रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान पैदा हुआ तनाव ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा. तीन दिन तक शहर बंद रहने के बाद गुरुवार को बाज़ार खुले लेकिन अब आज हनुमान जयंती पर निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर फिर तनाव है. अनहोनी की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट सेवा रद्द की हुई है. साथ ही सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. शहर में RAC की चार कंपनियां और स्टेट रिज़र्व पुलिस की अतिरिक्त बटालियन तैनात की गई है. इसके अलावा स्टेशन हाउस इंस्पेक्टर रैंक के 12 अधिकारियों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है.