International Yoga Day: कैसे योग से Kashmir को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा गया है? Khabar Pakki Hai

 

International Yoga Day: जम्मू और कश्मीर ने पिछले कुछ दिनों में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। लेकिन उस बदलाव को नई रफ्तार योग क्रांति से मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर श्रीनगर में थे जहां डल झील के किनारे उन्होंने बच्चों के साथ योग किया। उस योग से जहां नए कश्मीर के योगदान को रेखांकित किया गया, वही कई भ्रांतियां भी मिट गईं कि घाटी में बदलाव नहीं हो सकता। आज आलम ये है कि जम्मू कश्मीर में योग को लेकर ही जितना जोश दिखा, वो काबिले तारीफ है।

संबंधित वीडियो