अफग़ान तालिबान ने पिछले हफ्ते ही स्प्रिंग ऑफेंशिव का ऐलान किया था। तालिबान के नेता मुल्ला उमर की याद में इस ऑपरेशन का नाम ओमारी रखा गया। आम तौर पर तेज ठंड की वजह से हमलों में कमी आती है और गर्मियों की शुरुआत होते ही हमले तेज हो जाते हैं। इंटरनेशनल एजेंडा की इस कड़ी में अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा...