ईरान में फंसे 233 भारतीयों को लेकर नौसेना (NAVY)का युद्धपोत आईएनएस शार्दुल गुजरात पहुंचा. नौसेना के युद्धपोत से उतरने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. ईरान में कोरोना की वजह से तीन महीने से परेशान भारतीयों को लेकर यह युद्धपोत 8 जून को ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह से रवाना हुआ. 1650 किलोमीटर की दूरी आईएनएस शार्दुल ने 68 घंटे में पूरी की. आईएएस शार्दुल के कमांडिग ऑफिसर कमांडर अभिषेक पाठक ने कहा, 'हमें गर्व है कि हम आपने लोगों के काम आ सके. कई तरह की चुनौतियों आई लेकिन हम इन्हें सुरक्षित निकाल ले आए है. भारतीय नौसेना ऐसे कामों के प्रतिबद्ध है.'