इन दिनों भाजपा के खिलाफ राग छेड़ने वाले यशवंत सिन्हा चर्चा में हैं. इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है. बता दें कि शुक्रवार (आज) एनडीटीवी से खास बात करते हुए कहा कि अगर जयंत सिन्हा की जांच हो तो साथ ही साथ जय शाह के खिलाफ भी जांच होनी चाहिए. यशवंत सिन्हा ने एक महीने के अंदर केंद्र सरकार से जांच करने की मांग की है.