फिलहाल देश में मंदिर-मस्जिद का मंदिर गर्माया हुआ है. लेकिन पूरे देश के लिए महंगाई भी परेशानी का सबब बन चुकी है. पीएम मोदी के गोद लिए गए गांव में महिलाएं महंगाई से तंग आ चुकी है. गांव की महिलाओं ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि रोजमर्रा की चीजों की बढ़ती कीमतों ने जीना मुहाल कर दिया है. महिलाओं ने सरकार से पूछा कि जब गैस, साबुन और तेल जैसी आम चीजों की कीमतें आसमान छू रही हों ऐसे में घर कैसे चलेगा? यहां देखिए आलोक पांडे की पूरी रिपोर्ट-