भारतीय सेना के एक मेजर जनरल ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर 18 सितंबर से चलाए जा रहे नौ दिनों के घुसपैठ विरोधी अभियान के बारे में बताया। मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स उरी के 19 इन्फैंट्री डिवीजन के जीओसी ने कहा कि एक आतंकवादी को मार गिराया गया, जबकि दूसरा ऑपरेशन के दौरान पकड़ा गया.