तालाब, पोखर, नालों और झीलों पर बन गए मकान और कूड़ाघर

  • 4:42
  • प्रकाशित: अप्रैल 24, 2023
देश के तालाबों, नालों, पोखरों और झीलों का हाल बुरा है. हर छह महीने में एक झील, तालाब या पोखर सूख रहा है या फिर उपयोग के लायक नहीं बचा है. जल निकायों की स्थिति और उनके रखरखाव पर पहली राष्‍ट्रव्‍यापी गणना में यह बात सामने आई है. इस गणना में खुलासा हुआ है कि देश में कुल 24,24,540 जल निकाय हैं, जिनमें से 3,94, 500 उपयोग के लायक नहीं हैं.