भारतीय नौजवान ने इराक में आईएस के खिलाफ लड़ी लड़ाई

  • 2:23
  • प्रकाशित: अक्टूबर 22, 2014
इराक में आईएसआईएस के खिलाफ लड़ने वालों में एक भारतीय नौजवान भी रहा है, जो सही सलामत देश लौट आया है। ये हैं लखनऊ के 28 साल के अब्बास नासिर, जो इराक की नजफ यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे हैं। उनका कहना है कि इराक में आईएसआईएस के जुल्म उनसे नहीं देखे गए और वह उनसे लड़ने के लिए इराक सरकार के एंटी टैररिस्ट स्क्वॉड में भर्ती हो गए।

संबंधित वीडियो