कर्ज चुकाने के लिए कभी लड़ना पड़ता था दंगल, अब कुश्‍ती में बनीं वर्ल्‍ड नंबर वन

महिला पहलवान सरिता मोर 59 किग्रा वर्ग भार में दुनिया में नंबर वन बन गई हैं. सरिता ने कुश्‍ती और इलाज के लिए कर्ज लिया था, जिसका सूद चुकाने के लिए उन्‍हें दंगल लड़ना पड़ता था. आज उनके प्रशंसकों में जैकी श्रॉफ भी शामिल हैं. हमारे सहयोगी विमल मोहन ने सरिता मोर से बातचीत की.