महिला यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की 5 बॉक्सर फ़ाइनल में पहुंची और पाचों ने अपनी फ़ाइनल बाउट जीतकर इतिहास रच दिया. नीतू ने टूर्नामेंट में सबसे पहले गोल्ड मेडल जीता, वहीं ज्योति ने भी 51 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. इसके बाद 54 किलोग्राम में साक्षी ने भी अपना मैच जीता और भारत को तीसरा गोल्ड मिला. शशि चोपड़ा ने भी 57 किलोग्राम वर्ग में भारत को चौथा गोल्ड दिलाया. आखिरी में बेस्ट बॉक्सर चुनी गई अंकुशिता बोरो ने भी गोल्ड जीता.