NASA Human Exploration Rover Challenge में भारतीय छात्रों की दो टीमों ने ज़बदस्त सफलता हासिल की है, कनाकिया इंटरनेशनल स्कूल की THE SKYWALKER'S टीम ने बेस्ट रूकी अवॉर्ड (Rookie of the Year) जीता है ये टीम पूरी दुनिया से पहुंची टीम्स में पांचवें स्थान पर रही. भारत सहित 13 देशों से 72 टीम्स ने रोवर चैलेंज में हिस्सा लिया. भारत की जो दूसरी कामयाब टीम रही है. वो है KIET ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, दिल्ली-एनसीआर की टीम भारत की सात टीमों ने नासा रोवर चैलेंज में हिस्सा लिया.