सिरिशा बंदला उस पल को याद करती हैं जब उन्हें लगा कि अंतरिक्ष से जुड़ी चीजों में उन्हें खास रुचि है. यब बात तब की है जब वह आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले रह रहीं थीं. बचपन से ही उन्हें अंतरिक्ष से मानों प्यार सा हो गया था. वर्षों बाद - जब वर्जिन गेलेक्टिक के रिचर्ड ब्रैनसन ने साथी अरबपति एलोन मस्क को अंतरिक्ष में हराया - हम में से कई ने मिस्टर ब्रैनसन के साथ उस पहली उड़ान में एक भारतीय महिला को देखा. वह महिला सिरीशा बंदला हैं. उन्होंने गुंटूर से अंतरिक्ष तक के अपने सफर पर माया शर्मा खास बातचीत की.