भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जिसके पास लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ़्ट यानी एलसीए का नेवी वर्जन है। लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ़्ट की मदद से विमानवाहक पोत पर लड़ाकू जहाजों के टेक ऑफ और लैंडिंग की प्रैक्टिस की जाती है, जिससे इस बात की जांच हो जाती है कि बड़े लड़ाकू विमान सुरक्षित तरीके से विमानवाहक पोत पर उड़ान भर सकते हैं कि नहीं। इस एयरक्राफ्ट को पूरी तरह से भारत में तैयार किया गया है।