भारत लाई गई अफगानी महिला ने कहा- ''भारतीय भाई-बहिनों ने हमें बचा लिया''

  • 1:28
  • प्रकाशित: अगस्त 23, 2021
अफगानिस्तान में स्थिति बिगड़ती जा रही है. एक अफगान महिला शरणार्थी आज सुबह काबुल से वायु सेना की विशेष उड़ान से आए 168 लोगों में शामिल थी. समाचार एजेंसी एएनआई से महिला ने कहा कि तालिबान ने "मेरा घर जला दिया." इसके बाद उसे, उसकी बेटी और उसके दो पोते-पोतियों को भागने के लिए मजबूर किया गया. उसने उन्हें बचाने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया. (Credit: ANI)

संबंधित वीडियो