अहमदाबाद में भारतीय बॉलरों का जलवा, पाकिस्तान हुआ 191 रनों पर ढेर

  • 10:22
  • प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2023
World Cup में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम  मे भारतीय बॉलरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को दो सौ का आंकड़ा भी छूने से वंचित कर दिया. टॉस जीतकर भारत से न्योता पाने के बाद पाकिस्तानी ओपनर खास इमाम-उल-हक (36) और अब्दुल्ला शफीक (20) ने मिलकर टीम को बहुत ही भरोसमेंद शुरुआत दी. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 र जोड़े, लेकिन ये दोनों ही ओपनर जमने के बाद आउट हो गए.  यहां से कप्तान बाबर आजम (50) और मोहम्मद रिजवान (49) ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन की अहम साझेदारी की. 

संबंधित वीडियो