रायपुर में शनिवार को खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने 2 विकेट गवांकर 109 रन के टारगेट को 20.1 ओवर में आसानी से हासिल किया. कप्तान रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 51 रन का अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. जबकि इन-फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल ने नाबाद 40 रन बनाए. मेहमान टीम के लिए मिचेल सेंटनर और हेनरी शिपले ने एक-एक विकेट निकाले. इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज को भारत ने 2-0 से अपने कब्जे में कर लिया है.