Champions Trophy India Vs New Zealand Match: श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल की अहम पारियों की बदौलत भारत ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट पर 249 रन बनाए. दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतनी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी और उसने 6.4 ओवर में 30 रन पर शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद अय्यर (79) और अक्षर पटेल (42) ने चौथे विकेट के लिए 98 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करके भारत को वापसी करनाई. हालांकि, ब्लैककैप्स ने अक्षर के विकेट के साथ मैच पर फिर से कंट्रोल हासिल किया और उसके बाद लगातार अंतराल पर भारत को झटके दिए. हार्दिक पंड्या ने अंत में 45 रन बनाए, लेकिन वह भी भारत को 250 तक नहीं ले जा सके. ब्लैककैप के लिए मैट हेनरी ने 42 रन देकर 5 विकेट लिए.