मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (Aus vs Ind) के पहले दिन (1st Day) शुक्रवार को गेंदबाजों ने बवाल मचा दिया. उछाल भरी पिच पर पहले कंगारू और फिर बाद में बुमराह एंड कंपनी (Jasprit Bumrah) एंड कंपनी ने गेंद से ऐसा कहर ढाया कि आंकड़ेविदों को कुछ पन्न पलटने पड़े. बता दें कि रिकॉर्डों का स्तर भी अब ऊंचा हो चला है. नए-नए पहलुओं की गणना हो रही है. पहले ही दिन पर्थ में कुल मिलाकर 17 विकेट गिरे और ऐसा ऑस्ट्रेलिया जमीं पर 1952 के बाद पहली बार हुआ.यह भी अपने आप में एक संयोग ही है कि सभी 17 विकेट पेसरों ने चटकाए. बहरहाल, मुद्दे पर लौटते हैं. वह खास बात, जिसने इस 17 विकेट की कहानी गढ़ने में बहुत ही अहम भूमिका निभाई.