India-US Trade War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर पचास फीसदी टैरिफ लगाने का तुगलकी फैसला तो कर लिया लेकिन वो फैसला अब उनको भारी पड़ रहा है। ऐसा इसलिए है कि भारत का प्लान बी तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही स्वदेशी का नारा बुलंद कर दिया है। उस पर से चीन और ब्राजील जैसे भी भारत के समर्थन में दिख रहे हैं। इसका दबाव ट्रंप पर भी पड़ने लगा है।