प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को अबू धाबी में रुकने के दौरान कई महत्वपूर्ण लेन-देन संबंधी फैसले लिए गए. पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बातचीत की, जिसके बाद दोनों देशों के केंद्रीय बैंकों ने लेनदेन के लिए स्थानीय मुद्राओं - रुपया और दिरहम - के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए.