India Strikes Pakistan: दुनिया जब घने अंधेरे में होती है तो उजाले के लिए भारत की तरफ देखती है। दुनिया जब युद्ध की पीडा़ से कराह रही होती है तो बुद्ध और गांधी के संदेशों से सबक लेती है। और भारत ने बता दिया कि गांधी के आदर्शों पर जीने वाले इस देश के लिए शांति कमजोरी का लक्षण नहीं है। तभी तो चाहे कैबिनेट की बैठक हो या राष्ट्रपति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात, हर जगह गांधी की तस्वीर ही दिखती रही।