India's Richest Muslim Businessman: भारत के सबसे सफल मुस्लिम बिजनेसमैन..तीन पीढियों से चला आ रहा व्यापार..रोजाना 27 करोड़ का दान ये दानदाता रईस व्यापारी कोई और नहीं बल्कि आईटी कंपनी विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी हैं..भारत में जब भी अमीर और दिलेर बिजनेसमैन की बात होती है तो अजीम प्रेमजी का जिक्र जरूर होता है..तीन पीढ़ियों से इनका फैमिली बिजनेस चला आ रहा है..जितने ये दौलत से रईस हैं उतने ही दिल के भी रईस हैं और ये पता चलता है हर साल उनके दान से..तो चलिए इनके बारे में विस्तार से बात करते हैं.