पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख़ अपनाया है...सामरिक , आर्थिक और कूटनीतिक मोर्चे पर पाकिस्तन को घेरा है .. इससे पाकिस्तान परेशान है... ज्यादातर देशों ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत का साथ दिया है । ..पाकिस्तान को ये डर है कि भारत कहीं कोई बड़ा कदम न उठाए...इसके चलते वो हर देश के सामने मदद की गुहार लगा रहा है...चीन से लेकर तुर्किए तक उसने हथियार के लिए अपील की है....