India's Action Against Pakistan: जिस तरह से बैक टू बैक हाईलेवल मीटिंग हो रही हैं, सेना प्रमुखों से लेकर गृह मंत्री और पीएम तक की बैठकें हुई हैं उससे अनुमान यही लगाया गया कि शायद सच में भारत पाकिस्तान पर बड़ा एक्शन प्लान कर रहा है..भारत प्रतिशोध होने वाला है औऱ शायद एलान ए जंग नजदीक है..पाकिस्तान की तरफ से तो दावा भी कर दिया गया था कि भारत उसपर कभी भी हमला कर सकता है..लेकिन अब भारत कुछ अलग मूड में नजर आ रहा है, गोली बंदूक से नहीं बल्कि अलग तरीके से भारत अब पाकिस्तान से बदला लेने की तैयारी कर रहा है..इस बार भारत पाकिस्तान का हुक्का पानी बंद करने की तैयारी में है और साथ ही उसके फिर से उसे ग्रे लिस्ट में डालने वाला है.. #indiapakistan #IMF #PMModi #Export #indiapakistantension