भारत के स्‍वर्णिम भविष्‍य का अर्थ, दुनिया का स्‍वर्णिम भविष्‍य है : राजनाथ सिंह 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा जनसंख्‍या वाला देश है. दुनिया की आबादी का छठा हिस्‍सा भारत में रहता है, ऐसे में भारत के स्‍वर्णिम भविष्‍य का अर्थ दुनिया का स्‍वर्णिम भविष्‍य है. उन्‍होंने कहा कि आपने दुनिया के कई वक्‍ताओं, बुद्धिजीवियों, और यहां तक की कई राष्‍ट्राध्‍यक्षों को यह कहते सुना होगा कि 19वीं सदी इंग्‍लैंड की थी, 20वीं सदी अमेरिका की थी तो 21वीं सदी किसी की होने वाली है तो हमारे और आपके भारत की होने वाली है. 
 

संबंधित वीडियो