भारत सरकार का बायोलॉजिकल ई से 30 करोड़ डोज के लिए करार
प्रकाशित: जून 03, 2021 11:19 AM IST | अवधि: 2:51
Share
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना वैक्सीन की 30 करोड़ डोज के लिए हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माता बायोलॉजिकल-ई को 1500 करोड़ रु एडवांस पेमेंट करेगा.
ये वैक्सीन अगस्त-दिसंबर 2021 से मैसर्स बायोलॉजिकल-ई द्वारा निर्मित और स्टोर की जाएगी.