भारत अब रक्षात्मक तकनीक में इतिहास रचने जा रहा है। Advanced Medium Combat Aircraft (AMCA) – भारत का पहला 5th Generation स्टील्थ फाइटर जेट जल्द हकीकत बनने वाला है। 2 लाख करोड़ के इस प्रोजेक्ट से भारत अमेरिका, रूस और चीन की कतार में शामिल होगा। AMCA की खूबियां, इसकी ताकत और क्यों यह पाकिस्तान और चीन के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होगा – जानिए इस वीडियो में।