India Pakistan Tension: भारत से तनाव पर UN सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान की एक नहीं चली, क्या हुआ?

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव (India-Pakistan Tensions) के बीच, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बंद कमरे में एक बैठक की. यहां सदस्य देशों ने भारत और पाकिस्तान को संयम बरतने और बातचीत से रास्ता निकालने का आह्वान किया. स्थानीय समयानुसार सोमवार, 5 मई की दोपहर 15 देशों (5 स्थाई देश) की सुरक्षा परिषद का परामर्श (कंस्लटेशन) करीब डेढ़ घंटे तक चला लेकिन बैठक के बाद परिषद की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया. पाकिस्तान अभी वर्तमान में इस शक्तिशाली परिषद का एक अस्थायी सदस्य है और उसने ही अपने परमाणु हथियार संपन्न पड़ोसी, यानी भारत से तनाव के बीच स्थिति पर "बंद कमरे में परामर्श" का अनुरोध किया था.

संबंधित वीडियो