India Pakistan Tension: भारत से जारी तनाव के बीच पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का दरवाजा खटखटाया था लेकिन वहां भी उसकी दाल नहीं गली है. सोमवार, 5 मई को बंद दरवाजे के पीछे परामर्श (कंसल्टेशन) बैठक चली जहां सदस्य देशों ने पाकिस्तान से कड़े सवाल पूछे. उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान के "फॉल्स फ्लैग" के झूठ यानी हमला भारत की तरफ से ही कराया गया था, इस दावे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. सुरक्षा परिषद के मौजूदा अस्थायी सदस्य, पाकिस्तान से ही सवाल किया गया कि क्या हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के शामिल होने की संभावना है. कश्मीर मुद्दे के अंतर्राष्ट्रीयकरण करने की पाकिस्तान की कोशिश भी विफल रही है, उसे भारत से बात करके द्विपक्षीय स्तर पर इसे सुलझाने की सलाह दी गई है. एनडीटीवी को यह जानकारी सुत्रों ने दी है.